चुरने कीड़े

  • अगर बच्चा रात को दांत किटकिटाए तो इसका कारण पेट में कीडे होना है पेट में कीड़ों के कारण बच्चे के पेट में दर्द होता है।
  • छोटे बच्चों की गुदा में चुरने कीड़े हो जाते है , जो गुदा में काटते है , जिससे बच्चा रोता है व सोता नहीं है|
  • माता के दूषित  दूध पीने से या अजीर्ण में दूध पीने या भोजन करने से तथा प्रतिदिन खट्टा-मीठा भोजन करने से अथवा कड़ी, रायता आदि पतले पदार्थों के अधिक और निरंतर खाने से तथा मैदा गुड़ आदि मिले द्रव्यों के खाने से, कब्ज रहने से विरुद्ध भोजन दूध-दही, दूध-नमक आदि कई कारणों से पेट में आंतों में तथा मल में कीड़े (कृमि) पैदा हो जाया करते हैं।

उपाय :

  • घासलेट के तेल में जरा-सी रुई डुबोकर , इस फाहे को बच्चे की गुदा के मुँह में फँसा देने से चुरने कीड़े मर जाते है और बच्चे को आराम मिल जाता है |
  •  अनार का छिलका पानी में औटाकर थोडा़-थोड़ा गुनगुना गर्म करके प्रातः सायं पिलाने से 3 दिन में चुरने मर जाते हैं। तत्पश्चात प्रतिमास बच्चे को दो बूंद के हिसाब से शुद्ध किया हुआ अरण्डी का तेल गर्म दूध में पिला देने से पेट साफ हो जाएगा।
  •  अरण्डी के तेल को गर्म पानी के साथ देना चाहिए अथवा अरण्डी का रस शहद में मिलाकर पिलाना चाहिए।
  •  रोजाना 2-3 तोला गौमूत्र पीने से ही 4-5 दिन में कीड़े का नाश हो जाता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.