खांसी

खासी पर उपयोगी उपाय

  • छ: सात काली मिर्च पीसकर शहद में घोलकर चटाने से खांसी में आराम होता है | यह प्रयोग रात में करे | इसके सेवन के बाद पानी न पियें |
  • दो सौ ग्राम प्याज, दो ग्राम अदरक, चार-पांच नग बड़ी पीपल, दस ग्राम काली मिर्च और ढाई सौ ग्राम मिश्री लेकर इन सबके छोटे-छोटे तुकडे कर एक साथ मिला दे| इसके बाद इसमे पूरा सराबोर होने लायक घी मिलकर आग पर खूब गर्म करे | जब अच्छी तरह पक जाए , तो दिन में तीन बार दो से चार चम्मच तक ले, लेकिन हर बार गर्म करके ही खाए | किसी भी प्रकार की खांसी में दो-तीन दिन में आराम हो जाएगा |
  • सेंधा नमक की एक डली आग में तपाये, फिर चिमटे से पकड़कर आधा प्याला पानी में डुबोकर निकल ले और पानी पी ले |
  • अदरक का रस १० ग्राम, शहद १० ग्राम गर्म करके दिन में दो बार पिए , दमा, खांसी के लिए बढ़िया दवा है| खटाई , दही , लस्सी का परहेज करे|

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.