Site icon घरका वैदू

मुँहासे

मुँहासे

मुँहासे

युवावस्था में हार्मोन्स में परिवर्तन और असंतुलन के कारण मुँहासे आना कोई असामान्य बात नही है। युवावस्था में हम अपनी त्वचा की देखभाल अच्छी तरह से नही कर पाते, विशेषकर तब जब हमें मुँहासे  आते हैं। इसके कारण मुहांसों के दाग पड़ जाते हैं। खूबसूरत त्‍वचा हर कोई चाहता है मगर उसे मेंटेन करना थोड़ा मुश्‍किल होता है।

कहीं बाहर आने से पहले आपको अपने चेहरे को धोना चाहिये लेकिन बहुत सी लड़कियां ऐसा नहीं करती। इसके अलावा अगर आप प्रतिदिन मेकअप लगाती हैं तो रात को सोने से पहले मेकअप जरुर उतार लें, नहीं तो मुँहासे और भी ज्‍यादा फैल जाएंगे। वैसे तो मुंहासों के दाग हटाने के लिये बहुत से उपाय हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपचार ऐसे हैं, जिन्‍हें आप बिना किसी साइड इफेक्‍ट के प्रयोग कर सकती हैं।

उपाय :

Exit mobile version