Site icon घरका वैदू

भूख न लगना

भूख न लगना

भूख न लगना

अपने व्यस्त जीवन के कारण आजकल मनुष्य अपने खानपान और स्वास्थ्य का बिलकुल भी ध्यान नहीं रख पाता जिसकी वजह से उसके जीवन में अनेक बिन बुलाएं रोग आने लगते है, साथ ही शरीर के सारे तंत्र अनियमित हो जाते है| इसी तरह की एक समस्या है, भूख न लगना | ये समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है इसका एक कारण बाहर का तला भुना खाना भी है| इस रोग में आपके शरीर को जरूरी पौषक तत्व नहीं मिल पाते और खतरा और भी बढ़ जाता है| इस रोग को मंदाग्नि के नाम से भी जाना जाता है| आज हम अपनी इस पोस्ट में भूख न लगना के कुछ कारण और भूख को बढाने के कुछ देशी, घरेलू आयुर्वेदिक और वैदिक उपायों के बारे में जानेंगे|

भूख ना लगने के कुछ कारण :-

भूख को बढाने के आसान घरेलु उपाय :-

Exit mobile version