Site icon घरका वैदू

मुँह की दुर्गंध

मुँह की दुर्गंध

मुँह की दुर्गंध

खान-पान में परहेज न करने, सोते समय दाँत साफ न करने, पेट साफ न रहने व कब्ज रहने से मुँह की दुर्गंध आती है।
कई बार भरपूर पानी न पीने से भी मुँह से दुर्गंध आती है। कुछ लोगों के मुँह से दुर्गंध आना प्राकृतिक भी रहता है।
आपके मुँह से दुर्गंध आने पर आपके साथ बात करने वाले आपको हीन नजर से देखते हैं और आपसे दूर रहने का प्रयास करते हैं।

आप इन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं तो यहाँ दिए जा रहे नुस्खों पर गौर फरमाएँ, ये आपको अपने मुँह से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा दिलाएँगे-

Exit mobile version